सहारनपुर - विकास दूबे.
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में रीयल हेल्प ब्यूरो की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें दिल्ली से आए रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद ने कहा कि जैसे हमने दिल्ली में 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के साथ संयुक्त रुप से कानूनी जागरूकता कार्यक्रम दिल्ली में किया था ठीक इसी तरह शीघ्र ही सहारनपुर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के साथ मिलकर कानूनी जागरूकता कार्यक्रम करेंगे । जो स्त्रियों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न आदि को कैसे रोका जाए इस पर चर्चा होगी एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के संबंध में किया जाएगा । बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई ।
इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्रीज के प्रोड्यूसर डायरेक्टर जाहिद खान एवं कलाकारों को सम्मानित किया गया । क्योंकि जाहिद खान लगातार देश प्रेमी गीत एवं इंसानियत संबंधित कलाकारी से लोगों का मनोरंजन एवं उनको जागरूक करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरसेन जैन, राष्ट्रीय विशेष सचिव इरफान खान, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्षा संगीता देवी, प्रदेश विधि सलाहकार मुनीष कुमार एडवोकेट, गुलबहार हसन, जमशेद अली, विकास दुबे, शराफत, जाहिद खान, आशु, मनोज कुमार, अब्दुल रहमान, युसुफ आदि बहुत भारी संख्या में लोग मौजूद थे ।