सोशल मीडिया से मोक्ष तक का सफर : हरित कुमार । Aryavarta Insider

Aryavarta Insider 
आधुनिकता के इस दौर में जहां विभिन्न टेक्नोलॉजी का बहुत तेजी से विकास हुआ है, वहीं इसी अनुपात में समाज में सकारात्मक बदलाव भी आए है। अगर किसी को कुछ मदद चाहिए होती है तो उसे तुरंत सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है और लोग उसकी मदद करते भी है। सोशल मीडिया के माध्यम से हमारा अपने परिवार जनों के साथ जो हमारे बगल वाले कमरे में रहते है या जो दुश्मन जिनसे हम डर डर कर रहते है, उनसे भी संवाद आसान हो गया है। हम अपने अंदर के सूर्य को किसी भी पोस्ट पर कमेंट करके निकाल सकते है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी जानकारी को संप्रेषित करना आज बेहद आसान हो गया है। जंगल में आग की तरह हम अपने विचारों को दुनिया के किसी भी कोने तक चंद पलों में पहुंचा देते है क्यूंकि हम सभी लोग हमेशा सकारात्मकता से परिपूर्ण रहते है इसलिए सभी विचार लोगों को संप्रेषित करते रहते है। हम लोगों को सोशल मीडिया की लत भी लगी है लेकिन यह हमें अपनों से जोड़ता है इसलिए ये हमारे बीच के प्रेम और स्नेह को दर्शाता है। सोशल मीडिया के माध्यम से हम किसी भी व्यक्ति को अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बता सकते है। हम एंजेल प्रिया और क्युटी सिमरन नाम बदलकर एक महान हस्ती वाली भावनाएं भी महसूस कर सकते है। हम जान सकते है हर किसी के मन की बातें और यह एक सिद्ध योगी ही कर सकता है जो अन्तर्यामी भी कहलाता है। सोशल मीडिया ने हमको सिद्धि तक प्रदान की है। अब इंतजार है उस पल का भी जब सोशल मीडिया हमको मोक्ष दिलाएगा। आगाज़ हो चुका है, परिणाम बाकी है।
लेखक : हरित कुमार

Previous Post Next Post

Contact Form