>> फाइटर फिल्म में निभाएंगे विलन का रोल
>> 11 सितम्बर को होगी सांग सुरमा की लांचिंग
बागपत। विपुल जैन
बागपत के बसी गांव के रहने वाले फिल्म एक्टर गौरव नैन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने गांव की गलियों से निकलकर बाॅलीवुड तक अपनी पहचान बनाई है। जल्द ही वह बड़े पर्दे की फिल्म फाइटर में नजर आएंगे।
गौरव नैन ने बताया कि फिल्म फाइटर धर्मा और साउथ के बड़े डाॅयरेक्टर पूरी जगन्नाथ द्वारा बनाई जा रही है। इस फिल्म में वह विलन की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि इस फिल्म में विजय देवरकोंडा हीरो व अनन्या पांडेय हिरोईन का किरदार निभाएंगी। बताया कि इस फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग हो चुकी है। लाॅक डाउन खुलने के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा आगामी ग्यारह सितम्बर को उनका सुरमा के नाम से एक सांग भी लांच हो रहा है। इसमें वह प्रिया सिंधु के साथ नजर आएंगे। इस सांग को गौतम नैन ने डाॅयरेक्ट किया है और इस गाने के सिंगर जोरदार है। यह सांग देशी फोक म्यूजिक फैक्टर पर रिलिज होगा। गौरव नैन अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने पिता राजकुमार सिंह व माता को देते है। कहा कि उनके आशीर्वाद से ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे है।
...........................................
सौ से ज्यादा कर चुके है रैम्प शौ
...........................................
गौरव नैन पिछले छह सालों से मुम्बई में रहकर बतौर एक्टर एण्ड माॅडल काम कर रहे हैं। वह अभी तक सौ से ज्यादा रैम्प शौ कर चुके है। इसके अलावा जी म्यूजिक पर चलने वाली हाथों में हाथ तथा ऑन सारेगामा पर चलने वाली हमें तुमसे प्यार कितना म्यूजिक एलबम में भी वह काम कर चुके है।
इसके अलावा उन्होंने वेब सीरिज ओल्ड बालाजी की बारिश-टू तथा सोनाटेक पर चलने वाली वेब सीरिज काॅलेज के सीआपे में भी काम किया है। केवल इतना ही नहीं गौरव नैन ने द मैन, अर्बन इंडिया, ईवी कर्स व फैमिना जैसी बड़ी मैगजीन में भी जगह बनाई है। उन्होंने हाॅटस्टार, हुडई कार, वीसा कार्ड, बारवा व मालाबार गोल्ड ज्वैलरी के लिए भी टीवी ऐड किया है। फिल्म एक्टर करीना कपूर के साथ भी उन्होंने काम करने का मौका मिला है।