बागपत। विपुल जैन
हिंदू रक्षा सेना के बागपत जिलाध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल ने कहा कि कई कानून बनाए जा चुके है, लेकिन देश के लिए सबसे ज्यादा जरुरी जनसंख्या नियंत्रण कानून आज तक नहीं बनाया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हम दो हमारे-दो कानून के जरिए देश की करीब 50 फीसदी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। ऋषभ अग्रवाल ने कहा कि अगर देश की जनसंख्या इसी गति से बढ़ती रही तो 2050 तक जनसंख्या 160 करोड़ को पार कर जाएगी। जनसंख्या विस्फोट के कारण देश का विकास पहले ही बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ऐसे में इस मामले में सख्ती दिखाने की जरूरत है। सरकार को तत्काल जनसंख्या नियंत्रण के लिए बिल लाना चाहिए, जिसमें कठोरतम प्रावधान किए जाएं। एक निश्चित तिथि के बाद दो से अधिक बच्चों वालों को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाए। बताया कि हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोदानन्द गिरी जी महाराज के नेतृत्व में हिन्दू रक्षा सेना जनसंख्या विस्फोट की समस्या के समाधान के लिए पिछले करीब 5 सालों से शांतिपूर्ण तरीके से कई राज्यों में यह अभियान चला रही है। जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, सांसद संवाद तथा सार्वजनिक सभाओं एवं रैलियों के माध्यम से सरकार के समक्ष देश में सभी नागरिकों के लिए अधिकतम 2 बच्चों का कानून बनाकर लागू करने की मांग उठा रहा है।
बताया कि इस बारे में गत 9 अगस्त 2018 को देश के राष्ट्रपति को भी उनकी संस्था एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल से भेंट करके उन्हें कानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र भी सौंपा गया था, जिसमें सरकार द्वारा कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने कहा कि देश के कोरोना संकट से उबरने के पश्चात जनसंख्या कानून यात्रा पुन प्रारंभ होगी। देशभर के सभी राज्यों के लोगों को जनसंख्या विस्फोट के प्रति जागरूक करके आंदोलन से जोड़ा जाएगा।