गाजियाबाद | हमारे संवाददाता
59 बटालियन कानपुर ब्रिगेड ऑफ एक्स कैडेट्स के 13 यूपी बटालियन को-ओरडिनेटर (जिला संयोजक) सिमरन कन्नौजिया को बनाये जाने पर जिले भर में बी०ओ०सी० के कार्यकर्ता खुश है। ब्रिगेड ऑफ़ एक्स कैडेट्स की क्षेत्रीय कार्यकारिणी एवं क्षेत्रीय संयोजक की सहमति एवं गंभीर मनन के बाद व देश सेवा के प्रति जज्बे और निस्वर्थता को देखते हुए उन्हें वर्षिक सत्र 2020-22 के लिए इस पद का कार्यभार सौंपा गया है।