पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने किया उत्तर प्रदेश की टीम का गठन।

उत्तर प्रदेश। हाल ही में हिमाचल में 121 शिक्षकों को सम्मानित करने वाले पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने उत्तर प्रदेश की टीम का गठन शुरू कर दिया है। नवायुक्त पदाधिकारियों में बागपत के वरिष्ठ पत्रकार अमन कुमार को नेशनल मीडिया एडवाइजर, शिक्षक मो० इकबाल को जिलाध्यक्ष अलीगढ़, शिक्षक समर बहादुर को जिलाध्यक्ष प्रयागराज, लक्की चावला को जिलाध्यक्ष फर्रूखाबाद एवं नूरुज्जमा अरशद को उपाध्यक्ष अलीगढ़ के पद की जिम्मेदारी दी गई है।  

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि हमारा एसोसिएशन शिक्षकों के हित में हमेशा से कार्यरत है क्योंकि शिक्षक पूरी मानवता के लिए एक प्रकाश का कार्य करते है और विश्व में उजाला करते है। लेकिन कोविड महामारी की वजह से शिक्षकों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा जबकि शिक्षकों के हित में बेहद कम संगठन कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया का एकमात्र उद्देश्य शिक्षक समाज के विकास पर ध्यान देना और उनके आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। इसके लिए हरसंभव सहायता एसोसिएशन के माध्यम से प्रदान की जाएगी और हम जल्द ही राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे जिसमें शिक्षकों के लिए विभिन्न योजनाओं का ऐलान किया जायेगा।






Previous Post Next Post

Contact Form