अपील: कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आये लोग | AI Media

बागपत। माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर 11-14 अप्रैल तक वैक्सीन उत्सव मनाए जाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना से सहयोग की अपेक्षा की गई है ।वैक्सीन उत्सव में राष्ट्रीय सेवा योजना के योगदान के प्रारूप को लेकर जूम ऐप के माध्यम से मीटिंग का आयोजन किया गया ।

डॉक्टर अशोक श्रोती क्षेत्रीय निदेशक एन एस ए, डॉक्टर अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी एन एस एस राज्य संपर्क अधिकारी ,नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारियों ने इस मीटिंग में प्रतिभाग किया ।डॉक्टर अशोक श्रोती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से वैक्सीन उत्सव का प्रचार प्रसार करने के साथ ही साथ स्वयं को भी टीकाकरण कराने की अपील की है ।राज्य संपर्क अधिकारी डॉक्टर अंशुमाली शर्मा ने कहा कि सर्वप्रथम सभी समन्वयक नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी अपना टीकाकरण करा ले ।

डॉक्टर वीरेंद्र सिंह -कार्यक्रम समन्वयक -चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में सभी नोडल अधिकारियों तथा कार्यक्रम अधिकारियों से अपील की है कि वे सौ प्रतिशत टीकाकरण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई अपेक्षा को साकार करने में अपना सम्पूर्ण योगदान दे।

कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर गीता रानी जनता वैदिक कालेज बडौत ने बताया कि आप सभी अपना टीकाकरण कराते समय का फ़ोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करे और अपने अनुभवों को साझा करने की कृपा करें ।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के लिए यह अपार हर्ष का विषय हैं कि प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किये गए प्रयासों की प्रशंसा की है ।

टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पर विश्वास जताते हुए जताते हुए जन -जागृति के लिए उपयुक्त समझा। अत:एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते निर्धारित आयु वर्ग के सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आये।
Previous Post Next Post

Contact Form