राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ को आज़ादी अमृत महोत्सव का शुभारंभ दान्डी मार्च की 91वी वर्षगाँठ मना कर किया | आर्यावर्त इनसाइडर मीडिया

बड़ौत। जनता वैदिक कालेज बडौत में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ को आज़ादी अमृत महोत्सव का शुभारंभ दान्डी मार्च की 91वी वर्षगाँठ मना कर किया । सर्वप्रथम कालेज प्राचार्य डा सतीश चन्द शर्मा एवं डा अलका रानी ने संयुक्त रूप से माँ भारती के अमर सपूतों की याद में दीप प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की ।

आज़ादी के दीवानों की याद में वन्दे मातरम् का सुमधुर प्रस्तुतिकरण नेहा गगन द्वारा किया गया ।प्राचार्य डॉ सतीश चन्द शर्मा ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों के त्याग,पराक्रम और शौर्य के कारण ही आज हम आज़ाद भारत के नागरिक हैं ।

उन्होंने ज्ञात-अज्ञात अमर बलिदानियों को नमन करते हुए युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित किया ।ऐतिहासिक दांडी मार्च के विषय में जानकारी देते हुए गांधी जी के विचार एवं दर्शन पर चर्चा की ।डा अलका रानी ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़कर एक जुट होकर भारत को और अधिक समृद्ध बनाना है ।

कार्यक्रम संचालिका डा गीता रानी ने कहा कि अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के अमर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर जन सामान्य में वीरों के बलिदानों की वीरगाथाओं के माध्यम से जन मानस के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना का संचार करना है।नेहा गगन,पूजा मान ने मनमोहक देश भक्ति के जज़्बे को उकेरती रंगोली बनायी ।प्राचार्य जी ने मुक्त कंठ से रंगोली की सराहना करते हुए दोनों बेटियों को आशीर्वाद दिया ।

कार्यक्रम में विधि , पूजा, नेहा, दीपिका,उज्ज्वल, शिवम, दीनूराम, राजाराम,रवि आदि ने शहीदों की याद में देश भक्ति से ओतप्रोत विचार एवं गीत प्रस्तुत किए ।संगोष्ठी में डा नीलम राणा,डा रश्मि निगम,डा रघुराज सिंह,डा प्रशान्त यादव,डा अनिल परिहार ने अमृत महोत्सव के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए ।
Previous Post Next Post

Contact Form