राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने की दहेज एवं मृत्यु भोज बन्द कराने की मांग । आर्यावर्त इनसाइडर

दिल्ली भारतवर्ष में दहेज एवं मृत्यु भोज रूड वादी एवं अप्रिय चलन है दहेज बेटी की शिक्षा में बहुत बड़ी बाधा है व शादी के बाद अनेक प्रकार की विवाद का कारण बनता इसलिए दहेज प्रथा को पूर्ण रुप से बंद करना चाहिए व दहेज लेने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
 राजस्थान सरकार द्वारा मृत भोज बंद करने का फैसला लिया है एवं कानून बनाकर मृत्यु भोज कराने को दंडनीय अपराध घोषित किया है वहीं राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने मांग की है कि समूचे भारत में मृत्यु भोज को पूर्ण रुप से बंद किया जाए राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सुरेंद्र प्रजापति ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दहेज व मृत्यु भोज को पूर्ण रुप से बंद करने की मांग की है।
Previous Post Next Post

Contact Form