छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए आईआईटी, प्रोफेसर, डॉक्टर, आईएएस को एक मंच पर लेकर आए डॉ० रामकरण शर्मा । Aryavarta Insider

प्रदेश के टॉपर्स ने भी साझा किए अपने अनुभव, वैज्ञानिक, आईएएस बनने और आईआईटी के विषय में जाना।
डॉ रामकरण के प्रयास से विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों ने छात्रों को दिया कैरियर संबंधित मार्गदर्शन 

आर्यावर्त इनसाइडर । हमारे संवाददाता
ट्योढ़ी के प्राइमरी स्कूल में पढ़े अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक डा. रामकरण शर्मा और जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत के अथक प्रयास से शनिवार को विभिन्न आईएएस, आईपीएस, आईआईटी, CA, डॉक्टर, एंटरप्रेन्योर्स आदि को एक मंच पर लाया गया जहां युवाओं और विद्यार्थियों ने अपने प्रश्नों को पूछा। डॉ० राम करन शर्मा ने ऑनलाइन सत्र का समन्वय किया। 

डॉ० दिनेश बंसल, आईएएस, आईआईटी, एनआईटी, डीयू के प्रोफेसर, सीए, एमबीए पेशेवर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस सेशन में प्रदेश टॉपर्स रिया जैन, अनुराग मित्तल, उज्ज्वल और गरिमा कौशिक ने भी मार्गदर्शन प्राप्त किया। 

डॉ० रामकरण शर्मा ने बताया कि जब हम दसवीं बारहवी की परीक्षा उत्तीर्ण करते है तो हमारे सामने एक सबसे बड़ा प्रश्न होता है जो है कैरियर का चुनाव। यही हमारी दशा और दिशा तय करता है। जीवन के इन महत्वपूर्ण निर्णयों का चुनाव हम अपने समाज की सोच और अपनी स्थिति को देखते हुए करते है लेकिन हमको बड़े सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। 

आईएएस गौरव ने यूपीएससी के विषय में जानकारी दी और बताया कि हर किसी के अपने अपने लक्ष्य होते है। हमको चेतन रूप से अपने कदमों को रखना चाहिए और जीवन में अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चुनाव करना है। उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि सफलता के लिए स्वयं में एकाग्रता, जुनून, परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करे। 

डॉ० दिनेश बंसल (MBBS, MS) ने बताया कि नीट, बीफार्मा, बायो टेक्नोलॉजी और अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाएं होती है जिनके माध्यम से डॉक्टर और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन में अपने लक्ष्य को तय करे और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। डॉ। सुनीता सिंह (डीयू प्रोफेसर) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में संभावित पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। 

डॉ० कपिल शर्मा (NIT प्रोफेसर) ने सुशांत सिंह राजपूत के उदाहरण को देते हुए सभी से सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रयत्न करते रहने की बात बोली। 

दीपक शर्मा (MBA) ने बीटेक, डाटा साइंस, आईआईटी और यूपीएससी के विषय में जानकारी दी और कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें अवसर ना हो। आपको बस रुकना नहीं है और लगातार आगे बढ़ना है। डा. रामकरण शर्मा ने वैज्ञानिक, प्रोफेसर, आईआईटी M. Tech, और यूपीएससी के विषय में जानकारी दी। 

डाटा साइंटिस्ट अनुपमा शर्मा ने विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के प्रश्न पर बताया कि टॉफेल और सेट की परीक्षा के माध्यम से हम विदेश में पढ़ाई करनी की योग्यता पूरी कर पाते है। साथ ही अंग्रेजी सुधारने के लिए जोर दिया। 

सीए मनीष कुमार ने कॉमर्स के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों को साझा किया और बताया कि बीकॉम ऑनर्स और बीकॉम प्रोग्राम में जाने के लिए अच्छे डीयू कॉलेज चुने और एलएलबी की भी जानकारी दी। 

माइंडसेलो डॉट कॉम के संस्थापक रूद्र ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के उदाहरण और कुछ कहानियों के माध्यम से सभी को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और बताया कि जीवन में हर एक चीज के प्रति आभारी रहे। 

आयोजक मंडल के प्रभारी अमन कुमार ने कार्यक्रम को एक खूबसूरत दिशा दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश टॉपर्स रिया जैन, अनुराग मित्तल, उज्ज्वल और गरिमा कौशिक, आकाश, भूपेंद्र, सचिन, मयंक, नमिता, अंशु आदि ने मुख्य रूप से अपने प्रश्नों के जवाब पाए।
Previous Post Next Post

Contact Form