वर्तमान में जहां कोरोना वायरस का प्रकोप अपने जोरों पर है, वहीं जीवनयापन के हर क्षेत्र को इसने बुरी तरह प्रभावित किया है। रंगमंच भी इससे अछूता नहीं है। इसलिए रंगमंच के होते पतन और इस आपदा के समय में अन्य रंगकर्मियों संवाद करने के लिए एक लाइव सेशन का आयोजन कराया जा रहा है जहां थियेटर के प्रख्यात डायरेक्टर आदि सभी से ऑनलाइन चर्चा कर सकेंगे।
स्पीकर : श्री ननी देव
स्पीकर : लक्ष्मण कुमार घातक
स्पीकर : सायन चौधरी
दिनांक : 17 मई 2020
समय : शाम 7 बजे
लाइव लिंक : Join Live