पार्लियामेंट में लाल बहादुर शास्त्री पर विचार रखने को ईनाम उल हसन को आमंत्रण।

बागपत। नेहरू युवा केन्द्र बागपत के वॉलंटियर ईनाम उल हसन को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दिल्ली में संसद भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में विचार रखने हेतु आमंत्रित किया गया है जहां वो संसद सदस्यों एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों के समक्ष लाल बहादुर शास्त्री जी पर अपने विचार रखेंगे । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बागपत की ओर से युवाओं को अपने विचारों प्रस्तुत करने के लिए पूर्व में आयोजित किए गए राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में भी ईनाम उल हसन ने जनपद स्तर पर प्रथम एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रतिभागियों की सूची में अपना स्थान प्राप्त किया था जिसके आधार पर उनको यह अवसर मिला है। शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय से अधिकारियों ने एक वर्चुअल स्क्रीनिंग के माध्यम से उनका चयन किया है।



वह 2 अक्टूबर को दिल्ली में संसद में सेंट्रल हॉल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। माननीय प्रधानमंत्री की पहल पर युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से इस बार देश के प्रत्येक राज्य से चयनित युवाओं को इन महान विभूतियों पर अपने विचार रखने हेतु आमंत्रित किया गया है । जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि यह जनपद के लिए एक गौरव का विषय है कि जनपद के एक छोटे से गांव निवाड़ा से उभरकर आए ईनाम उल हसन का चयन संसद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है। उन्होंने ईनाम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको कार्यक्रम के संबंध में मार्गदर्शन दिया। 

पहले भी कर चुके जनपद का नाम रोशन:

सम्राट पृथ्वीराज डिग्री कॉलेज से बीए एलएलबी की शिक्षा प्राप्त कर रहे ईनाम उल हसन ने पहले भी जनपद का नाम रोशन किया जब उन्हें शिक्षा रत्न सम्मान एवं नमस्ते इंडिया फाउंडेशन द्वारा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवार्ड से सम्मानित किया गया था। साथ ही विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वो प्रेरणा साथी व नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवक के रूप में भी स्वयंसेवा कर रहे है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने ग्राम निवाडा में भी नेहरू युवा केन्द्र के द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब का गठन किया है जिसके माध्यम से वो अपने गांव के युवाओं के विकास, उत्थान एवं कल्याण हेतु कार्य कर रहे है।
Previous Post Next Post

Contact Form