बागपत की युवा शक्ति के सर्वांगीण विकास हेतु बनाए जायेंगे रुचि आधारित क्लब, 31 जुलाई तक करे आवेदन।

 संवाद सहयोगी, बागपत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संगठन नेहरू युवा केंद्र बागपत ने ट्वीट कर बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव व फिट इंडिया के अंतर्गत जनपद के युवाओं के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने हेतु जनपद की युवा शक्ति की रुचि से संबंधित विभिन्न क्लब का निर्माण किया जाएगा जिनके अंतर्गत समय समय पर प्रतियोगिता व कार्यक्रमों का आयोजन कर जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को चिन्हित किया जायेगा ताकि उनकी प्रतिभा को बढ़ावा दिया जा सके और विभिन्न राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी वो जनपद के प्रतिनिधि के तौर पर प्रतिभाग करे। 

वहीं जिला युवा अधिकारी ने बताया कि उनका लक्ष्य जनपद के 500 युवाओं को शुरुआत में इस कार्यक्रम से जोड़ना है जिसके लिए विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के साथ भी संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जायेगा ताकि जनपद के हर एक युवा तक इसकी सूचना पहुंचाकर इसमें प्रतिभाशाली युवाओं का प्रतिभाग करना सुनिश्चित किया जा सके। नेहरू युवा केन्द्र बागपत के ऑनलाइन पंजीकरण फार्म में विभिन्न क्लब को ज्वाइन करने के विकल्प दिए गए है जिनमें चित्रकला, भाषण, साहित्य, नृत्य, साइक्लिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्पोर्ट्स, उद्यमी, काव्य, गायन आदि भी शामिल है। 

ऑनलाइन आवेदन हेतु https://bit.ly/NYK-club पर आवेदन किया जा सकता है अथवा नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा जारी किए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी आवेदन किया जा सकता है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।

इसके अतिरिक्त युवाओं की खेलों में रुचि बढ़ाने को लेकर नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारियों ने जागरूक युवाओं को आमंत्रित किया है कि वो अपने गांव अथवा कस्बे में कोई भी खेल प्रतियोगिता कराने के संबंध में कार्यालय आकर बात कर सकते है। उन्होंने बताया कि खेल दिवस (29 अगस्त) से पूर्व जनपद में विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए जागरूक युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वो नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर खेल आयोजन की योजना बनाए और उनका प्रस्ताव पास होने पर पूर्वसूचना जारी कर खेल कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाएगा।

गौरतलब है कि नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा समय समय पर युवाओं के कौशल विकास, सामाजिक बदलाव में उनकी भागेदारी सुनिश्चित करने व जागरूकता बढ़ाने आदि से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व योजनाओं का संचालन किया जाता है ताकि युवा शक्ति के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु कार्य किया जा सके। इस संबंध में जिला युवा अधिकारी व स्वयंसेवकों के सक्रिय प्रयासों से जनपद के युवा संगठित हो रहे है और अपने गांव में भी नेहरू युवा केन्द्र के युवा मंडलों का गठन कर सामाजिक बदलाव का आगाज कर रहे है।

Previous Post Next Post

Contact Form