इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की बागपत में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बागपत। जिले के इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री राजबीर सिंह ने झंडा फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्टूडेंट्स ने इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई कल्चरल प्रोग्राम भी हुए। प्रधानाचार्य श्री राजबीर सिंह ने कहा कि 15 अगस्त का दिन उन शहीदों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता की खातिर अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी और उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। और उन्होंने बताया कि आजादी का मतलब है कि हम बाकी के लोगों के साथ सामंजस्य बनाकर रहे। उसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों के बीच मिठाईयां बांटी गयी। इस अवसर पर श्री जसबीर सिंह, श्री शिव कुमार शास्त्री, श्री अरविंद कुमार, श्री योगेश कुमार, श्री अंग्रेजपाल शर्मा, श्रीमती रमा देवी, श्रीमती रजनी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |