बड़ौत। कोरोना महामारी के दौर मे गरीब परिवार को मदद पहुचाने के लिये आज से दस दिन पहले बिजरोल गांव से जय अम्बे स्वय सहायता समुह की करूणा शर्मा, एकता स्वय सहायता समुह खडखडी से कुसुम चौहान,टयोढी गांव से प्राची शर्मा व कान्हा स्वय सहायता समुह शाहपुर बडौली से विनिता, बावली से रीना व बरवाला से शबाना द्वारा शुरू किया Present Covid Help ग्रुप मे अब चालीस लोग सदस्य शामिल हो चुके है
व ग्रुप द्वारा करीबन 45 परिवारो को मदद पहुचाई जा चुकी है महिला शक्ति को युवाओ का भरपुर सहयोग मिल रहा है| गांवो मे गरीब परिवारो को मदद पहुचाने के साथ – साथ सैनिटाईजेशन का काम भी कराया जा रहा है और ग्रामीणो मे मास्क व सैनिटाईजर वितरित किया जा रहा है |
सहायता सामग्री पहुचाने से लेकर इकठ्ठा करने मे ग्राम प्रधान सचिन शर्मा ,सनी शर्मा, निखिल शर्मा, वंशज भारद्वाज ,पारूल कुमार,सचिन गौरव,प्रतीक व अक्षय आदि द्वारा पुरा सहयोग किया जा रहा है।