हमारे संवाददाता | हरित कुमार
एक विधवा होने के नाते समय चुनौतीभरा रहता है और उसके ऊपर #COVID19 ने स्थिति को और भी ज्यादा जटिल बना दिया है। यदि आप उदासीपन और अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आपको उन बातों पर ध्यान देना चाहिए जिनसे आप अकेलापन महसूस नहीं करेंगे। आर्थिक तंगी के कारण कुछ समय ऐसा भी आ सकता है कि आप अपने आप को काफ़ी तकलीफ़ में महसूस करें पर आपका संयम ही आपको जीत दिलवा सकता है। विधवा महिलाओं को ढूँढ ढूँढ कर मदद का काम जारी है क्योंकि अब ऐसा करने वाली देश में पहली ऐसी गाड़ी है।
इस तरह की विधवा औरतें जहां पर पति का जाना ना केवल एक पारिवारिक ओर मानसिक नुक़सान है बल्कि यह एक आर्थिक नुक़सान भी है ओर परिवार में जब अकेला कमाने वाला चला जाए तो परिवार की हालात क्या होते हैं यह बात सोचने लायक़ है।
आसमान फाउंडेशन के संस्थापक श्री मुनीश पुण्डीर जी जो की दिन रात इस तरह की विधवा औरतों के परिवारों के लिए पूरी मेहनत से उनके परिवारों को पूरी तरह पुनर्स्थापित करने का काम कर पा रहे हैं, इस काम में सब से पहले परिवार को राशन की मदद की जाती है फिर बच्चों की शिक्षा बीच ने ना छूट जाए इसके लिए कोशिश की जाती है ओर अंत के परिवारों को लगातार किसी सहारे की ज़रूरत ना पड़े तो उनको एक मान सम्मान का जीवन जीने के लिए या तो उस महिला को नौकरी दिलाने में मदद की जाती है अथवा उसे कोई भी काम सिखाकर जैसे कि सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बूढ़े ओर बीमार लोगों की देखभाल के लिए निशुलक कोर्स करवाए जाते हैं जिस से की महिलाओं का परिवार एक इज़्ज़त से गुज़र बसर कर सकता है।
इस तरह के परिवारों को ढूँढने के लिए ओर मदद करने के लिए आसमान फाउंडेशन ने एक ऐसी पहल की है कि ये अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें एक गाड़ी चलाई है है जो गाँव गाँव , शहर शहर , जा कर इस तरह के परिवारों की मदद करती है।
इस काम ने संस्था की ब्रांड ऐम्बैसडर वी० जे० अमन जो की बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है वह भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। संस्था के संस्थापक मुनीश पुंडीर ने बताया की पहले साल में संस्था का लक्ष्य ऐसी दो हजार बीस विधवा महिलाओं की मदद करने का है। उनकी हेल्पलाइन नंबर 9041035035 पर हम संस्था से जुड़ सकते है।