>> कुम्हार जाति को पिछङा वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण में श्रेणी 'ब' से हटाकर श्रेणी "स" में रखने की मांग की।
>> मुख्यमंत्री को पत्र लिख न्याय की मांग की।
हमारे संवाददाता | विशेष
प्रजापति समाज की आवाज़ उठाने वाले राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ द्वारा सोमवार को मा0 पिछङा वर्ग कल्याण मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, व मा0मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 सरकार को ई मेल व रजि0 डाक द्वारा पत्र भेजकर प्रजापति /कुम्हार जाति को पिछङा वर्ग आरक्षण उपवर्गीकरण में श्रेणी 'ब' से हटाकर श्रेणी "स" में रखने की मांग की।
पत्र द्वारा मा0 पिछङा वर्ग कल्याण मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, व मा0मुख्यमन्त्री जी उ0प्र0 सरकार को पिछङा वर्ग उपवर्गीकरण में प्रजापति /कुम्हार जाति को श्रेणी 'ब' से हटाकर श्रेणी "स" में स्थान देने हेतु विषयक पत्र में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजापति श्योनाथ सिंह द्वारा कहा गया है कि
महोदय, उ0 प्र0 सरकार द्वारा गठित सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष श्री राघवेंद्र जी द्वारा पिछङा वर्ग उपवर्गीकरण की दिनांक 26/10/18 को सौंपी गई रिपोर्ट में पिछङे वर्ग के 27%आरक्षण को तीन भागों यथा - |-पिछङे वर्ग, ||-अति पिछङा वर्ग |||-अत्यन्त पिछङा वर्गों में क्रमश :श्रेणी 'अ' (7%)श्रेणी 'ब' (11%)और श्रेणी 'स' (9%) श्रेणियों में वर्गीकृत करने की संस्तुति की गयी थी।
इस विभाजन में कुम्हार /प्रजापति जाति को 'ब' श्रेणी में रखा गया है जबकि इस समाज का आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक स्तर व सरकारी नौकरियों में भागीदारी "स" श्रेणी में रखी गई - कश्यप, कहार, राजभर, केवट, मल्लाह, निषाद आदि जातियों की तुलना में अत्यंत कमजोर है। जिसका सर्वे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा कयी बार कराया जा चुका है। (जिसके अध्ययन की रिपोर्ट भारत सरकार द्वारा संख्या 12016/25/2001एस डी सी यू पी दिनांक 11/4/2008 द्वारा चाही गई थी।18 बिन्दुओं पर सूचनाएं राज्य सरकार को उपलब्ध करायी गयी थी।) जिसका साक्ष्य सरकार के पास उपलब्ध है। सामाजिक न्याय समिति द्वारा आरक्षण विभाजन में प्रजापति /कुम्हार जाति को 'ब' श्रेणी में रखने पर यह समाज अत्यंत आहत व निराश है।
अब चूंकि गत सप्ताह जातिय वर्ग मुद्दे को मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उकेरा गया है जिसमें पिछङे वर्ग विभाजन का कार्य राज्य सरकारों पर निर्भर किया गया है। जिसके आलोक में प्रदेश सरकार द्वारा उक्त विभाजन की समीक्षा किए जाने की सूचना विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुई है।
अत:श्री मान जी से राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ परिवार उपरोक्त विषयक मांग करता है कि प्रजापति /कुम्हार जाति को 'ब' श्रेणी से हटाकर "स" श्रेणी अत्यंत पिछङे वर्ग में स्थान दिए जाने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें।
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ परिवार व यह समाज आपका सदैव आभारी रहेगा।
भवदीय
श्योनाथ सिंह प्रजापति
राष्ट्रीय अध्यक्ष
राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ।
मोबाइल :- 9837173723