पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर का अपमान बर्दाश्त नहीं : उस्मान मनव्वर | Aaryavrata Insider

मेरठ | आर्यावर्त इनसाइडर सहयोगी संवाददाता
करोना जैसे महामारी में लॉक डॉउन के नाम के पर पुलिस की गुंडा गर्दी व अवैध वसूली रुकने का नाम नहीं ले रही हैं उसके चलते हुए आज मेरठ में जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ के पिता श्री, पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के साथ मेरठ पुलिस ने अभ्रद्रता व बदमतिजी करते हुए थाने में ले जाया गया जिससे प्रतीक होता है कि पुलिस की गुंडा गर्दी चरम सीमा पर है लगातार लॉक डाउन में आड़ में गणमान्य नागरिक के अभद्र व्यवहार कर रही है। अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई होती हैं और दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पथिक सेना आन्दोलन करेगे और मेरठ कमिश्नरी पर चढ़ाई करेगी।।
पथिक सेना के मुख्य प्रवक्ता उस्मान मनव्वर ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि जहां एक तरफ पुलिस रक्षक व देवता बन रही हैं वहीं पुलिसकर्मी भक्षक बन रहे हैं कोराना जैसे महामारी में लॉक डाउन का गलत इस्तेमाल कर पुलिस गुंडागर्दी पर उतारू हैं गणमान्य नागरिक के साथ अभ्रद व्यवाहर कर रही हैं मतलब पुलिस शराबीयो को सम्मान तो जनता को अपमान कर रही हैं लोक डॉउन के नाम पर गुंडा गर्दी व अवैध वसूली लगातार जारी है। पुलिस के इस रवैए का शिकार जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ के पिता श्री व पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर हुए। जबकि जिला पंचायत मेरठ ने सवा करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश कोरोना केयर फंड में दिए और पथिक सेना भी 150 वी वी किट भी पुलिकर्मियों दी थी। 

आज मेरठ के एक इलाके में अपने घर जा रहे मुखिया गुर्जर के साथ मेरठ पुलिस ने अभ्रद व्यवहार करते हुए बदतमीजी की ओर अपना परिचय दिए जाने पर गलत भाषा का प्रयोग करते हुए थाने में ले जाया गया है।। जिससे प्रतीक है कि जब जनपद के प्रथम नागरिक के पिता श्री के साथ दुर्व्यवहार कर रही तो आम नागरिक का क्या हाल होगा। पुलिस ये रवैया ठीक नहीं है, ताना शाही नहीं चलेगी यह लॉक डाउन के नाम पर गुंडा गर्दी बंद होनी चाहिए। और अगर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी तो पथिक सेना पुरजोर आन्दोलन करेगी साथ ही दोषी पुलसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होते हैं तो मेरठ कमिश्नरी पर चढ़ाई करेगी यह अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।।
Previous Post Next Post

Contact Form